ईरान ने इसराईल के लिए जासूसी करने के आरोप में 2 लोगों को दी सजा

Tuesday, Aug 27, 2019 - 05:24 PM (IST)

तेहरानः ईरान ने दोहरी नागरिकता रखने वाले ब्रिटेन के एक नागरिक समेत दो लोगों को इसराईल के लिए जासूसी करने के आरोप में 10 साल की जेल की सजा और अवैध भुगतान के लिए भी अलग से दो साल की जेल की सजा सुनाई गई। न्यायपालिका ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 

न्यायपालिका के प्रवक्ता गुलामहुसैन इस्माइली ने कहा कि ब्रिटेन और ईरान की नागरिकता रखने वाली अनुशेह अशुरी को इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई है। जोहरी भारत, लाओस और श्रीलंका सहित अन्य देशों में गुप्तचरों के संपर्क में था। हाल के समय में ईरान में पश्चिमी देश की पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार होने वाली अशुरी का यह नया मामला है। 

 

Tanuja

Advertising