ईरान में एक दिन में 20 सुन्नी कैदियों को दी गई फांसी

Friday, Aug 05, 2016 - 10:35 AM (IST)

तेहरान: ईरान में कई हत्याओं को अंजाम देने और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में करीब 20 सुन्नी मुस्लिम कैदियों को फांसी दी गई । इन आरोपियों पर साल 2009 से लेकर 2011 के बीच में महिलाओं और बच्चों की हत्या करने के आरोप थे । अमरीका स्थित इंटरनेश्नल कैंपेन फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि फांसी पर लटकाए गए अभियुक्त शाहरम अहमदी ने दावा किया था कि, उन पर जिस कबूलनामे के आधार पर मुकदमा चला वो उनसे जबरन लिया गया था । 

ईरान के मुख्य अभियोजक मोहम्मद जावद मॉन्ताजरी ने ईरानी टेलीविजन को बताया कि ये लोग कुर्द इलाकों के थे और कट्टरपंथी तौहीद और जिहाद गुट से संबंधित थे । इन लोगों ने कई हत्याओं को अंजाम दिया और देश की सुरक्षा के खिलाफ काम किया और कुछ कुर्द क्षेत्रों में सुन्नी धार्मिक नेताओं की हत्या भी की। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को मंगलवार को फांसी दी गई ।

Advertising