ईरान ने पाकिस्तान को दिया झटका, 80 फीसदी बिजली सप्लाई रोकी

Monday, Feb 06, 2023 - 06:10 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान के पास आयात करने के लिए तीन हफ्तों का विदेशी रिजर्व बचा है। इस बीच पाकिस्तान को ईरान ने बड़ा झटका दिया है। ईरान ने बिना नोटिस दिए 80 फीसदी बिजली सप्लाई बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ईरान की बिजली कंपनियों का बकाया भुगतान नहीं किया, जिस वजह से पाकिस्तान की बिजली सप्लाई रोक दी गई है।

बताते चलें कि पाकिस्तान में इस समय महंगाई अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पड़ोसी मुल्क में आटे का भाव आसमान छू रहा है। खाने के लिए पाकिस्तान में आटा नहीं मिल रहा है। उधर, पाकिस्तान की सरकार आईएमएफ से 1 बिलियन पैकेज के लिए बातचीत कर रही है। आईएमएफ पाकिस्तान को सशर्त कर्च देने को तैयार रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि सब्र करें। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 35 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद पेट्रोल पंपों पर लंबी कतार देखने को मिली।

Yaspal

Advertising