ईरान ने सरकार विरोधी पत्रकार को फांसी पर लटकाया

Saturday, Dec 12, 2020 - 04:29 PM (IST)

तेहरान: ईरान में सरकार का विरोध करने वाले एक पत्रकार को फांसी दे दी गई है । निर्वासन से लौटे पत्रकार रूहुल्ला जम को मौत की सजा के बाद फांसी  पर लटकाया गया है। ईरान की समाचार एजेंसी नूर ने दावा किया है कि रूहुल्ला जम को स्थानी समय के अनुसार सुबह 5 बजे फांसी पर लटकाया गया। बता दें,पत्रकार रूहुल्ला जम को ऑलाइन गतिविधियों के जरिए 2017 में आर्थिक मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।

 

न्यायपालिका के प्रवक्ता गुलामहुसैन इस्माईली ने पत्रकार रूहुल्ला जम को मौत की सजा सुनाए जाने की घोषणा की थी।  पत्रकार रूहुल्ला जम ‘आमदन्यूज’  वेबसाइट चलाते थे।  जम सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर एक चैनल भी चलाते थे।  उन पर आरोप थे कि चैनल और वेबसाइट के जरिए वह लोगों को जानकारी देते थे कि प्रदर्शन कितने बजे होगा।  साथ ही उन पर शिया धर्मतंत्र को चुनौती देने का आरोप भी लगा। 
 

Tanuja

Advertising