ईरान ने किया अगली पीढ़ी की मिसाइल का प्रदर्शन

Monday, Aug 13, 2018 - 05:44 PM (IST)

तेहरानः ईरान के रक्षा मंत्री ने आज ‘फातेह मोबिन’ नाम की कम दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया। ईरान की समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने यह जानकारी दी। ईरान के रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी ने कहा, ‘‘अपने प्रिय लोगों से किए गए वादे के मुताबिक, हम देश की मिसाइल क्षमता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और हम निश्चित तौर पर दिन प्रतिदिन अपनी मिसाइल ताकत बढ़ाएंगे।

उन्होंने ‘फातेह मोबिन’ के नए संस्करण को 100 फीसदी घरेलू निर्मित...चौकस, दुश्मन को चकमा देने वाली रणनीतिक और सटीक करार दिया। हतामी ने कहा, ‘‘निशिंच्त रहें कि ईरान के खिलाफ जितना दबाव और मनोवैज्ञानिक युद्ध बढ़ेगा, सभी क्षेत्रों में अपनी रक्षा शक्ति बढ़ाने की हमारी इच्छा बलवती होती जाएगी। ईरान का मिसाइल कार्यक्रम अमेरिका सहित विश्व शक्तियों के लिए गले की हड्डी है, लेकिन संकटग्रस्त क्षेत्र में होने के कारण ईरान इसे अपने लिए महत्वपूर्ण मानता है।      
 

Isha

Advertising