ईरान ने अमेरिकी विमानवाहक पोत से आमने-सामने भिड़ंत का VIDEO किया जारी

Monday, Oct 01, 2018 - 10:36 AM (IST)

तेहरान :  ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने से लिए अमेरिका ने ईरान ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं और 4 नवंबर को नए बैन लगाने का एेलान किया है। अमेरिका के इस फैसले से भड़के ईरान का रुख भी सख्त होता जा रहा है। ईरान के सरकारी टी.वी ने दोनों देशों के बीच बढ़ती तल्खी को लेकर रेवोल्यूशनरी गार्ड की नौसेना तथा अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के बीच इस साल की शुरुआत में आमने-सामने भिड़ंत दिखाने वाला एक फुटेज प्रसारित किया है। 

प्रेस टीवी की वेबसाइट के अनुसार, यह भिड़ंत पर्शियन खाड़ी में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण होमरूज जलसंधि में 21 मार्च, 2018 को हुई। टीवी एजेंसी ने कहा कि वीडियो एक डॉक्युमेंट्री के हिस्से के तौर पर शनिवार को प्रसारित किया गया। ईरान पर अमेरिका के नये प्रतिबंधों तथा ईरानी तेल के आयात को खत्म करने की ट्रम्प प्रशासन की योजना के बीच इस फुटेज को दिखाने का मकसद ताकत का प्रदर्शन हो सकता है। 

Tanuja

Advertising