ईरान-अफगानिस्तान के बीच 3 सीमाओं पर व्यापार हुआ सामान्य

Thursday, Aug 26, 2021 - 10:49 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान संघर्ष के दौरान ईरान के साथ धीमा पड़ा व्यापार अब सामान्य हो गया है। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान कस्टम्स एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता सैयद रूहोल्लाह लतीफी ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने के दौरान अफगानिस्तान के साथ ईरान का व्यापार महिरौद सीमा पर 1 दिन, डोगरून सीमा पर 3 दिन तथा मिलक सीमा पर 5 दिनों के लिए रुका था।

 

वहीं 21 मार्च से 21 अगस्त की अवधि में ईरान से अफगानिस्तान को निर्यात में 1.7 फीसदी की गिरावट आई। उन्होंने कहा कि बहरहाल अफगानिस्तान के साथ सांझा की गई 3 सीमाओं पर व्यापार हाल के दिनों में बढ़ गया है और अब स्थिति सामान्य हो गई है।

 

Tanuja

Advertising