इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्ली की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 05:03 PM (IST)

वाशिंगटन: लटकती जीभ और बड़ी-बड़ी आंखों वाली लोकप्रिय बिल्ली लिल बब का आठ साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फालोअर थे। बब के मालिक माइक ब्रिडावस्की ने सोमवार को उसकी मृत्यु के बारे में जानकारी दी।

PunjabKesari

इंटरनेट की सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्लियों में से एक लिल बब बौनेपन की बीमारी से पीड़ित थी और हड्डी के संक्रमण से जूझ रही थी। बब आठ साल की उम्र में रविवार की सुबह वह ‘चिर निद्रा में सो' गई ।

PunjabKesari

ब्रिडावस्की ने बताया कि पशु चैरिटी के लिए बब ने अपने जीवन काल में उसे सात लाख डालर एकत्र करने में मदद की थी । इंडियाना में कूडे़ के एक ढेर से बब बिडावस्की के दोस्त को मिली थी । इसके बाद वह बब को अपने साथ ले आया था ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News