फंड ना मिलने पर नाराज हुए सिंध प्रांत के CM, कहा- इमरान खान से कुछ कहना किसी बहरे से बात करने जैसा

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 03:34 PM (IST)

इंटरनेशल डेस्क; सिंध प्रांत में विकास योजनाओं में हो रही देरी से नाराज होकर मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम इमरान खान से बातचीत करना किसी बहरे से बात करने के समान है। उन्होंने फंड न मिलने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है। 

मुराद अली शाह ने कहा कि 'हमने प्रधानमंत्री से कहा कि वो हमें विकास के लिए पैसे दें और हम वादा करते हैं कि हम एक साल में विकास कर के दिखा देंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने नहीं दिया।'हमने प्रधानमंत्री से कहा कि वो हमें सड़कों के निर्माण के लिए पैसे दें और हम वादा करते हैं कि हम एक साल में विकास कर के दिखा देंगे, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। 

मुराद अली शाह ने कहा कि वित्त विभाग ने पंजाब क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में फंड जारी किया है, इसमें 10 खैबर पख्तूनख्वा के लिए, 29 ब्लूचिस्तान के लिए और सिर्फ 2 सिंध के लिए था। यह प्रांत देश को 70 प्रतिशत रेवेन्यू देता है, लेकिन उसकी अनदेखी की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News