इमरान के बाद पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी व रक्षा मंत्री परवेज को भी कोरोना, लगवाई थी चीनी वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 12:32 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और रक्षा मंत्री परवेज खटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। करीब सप्ताह भर पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने चीनी वैक्सीन की पहली डोज ली थी. दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

राष्ट्रपति अल्वी ने सोमवार को ट्वीट किया, मैं कोविड-19 संक्रमित हूं। अल्लाह सभी कोविड पीड़ितों पर रहम करे। टीके की पहली खुराक ली थी। हालांकि, दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडी बननी शुरू होती हैं जिसमें एक सप्ताह बाकी था। सावधानी बनाएं रखें। 71 वर्षीय अल्वी में किस दिन संक्रमण की पुष्टि हुई, इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं, सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट करके रक्षा मंत्री परवेज खटक के संक्रमण की चपेट में होने की जानकारी साझा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News