जनवरी 2021 में अपना बोरिया बिस्तर समेट लेगी इमरान सरकार: बिलावल भुट्टो

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 12:46 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने जनता को संबोधित करते हुए इमरान सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्य स्कर्दू बाजार में गिलगित बालटिस्तान के चुनाव के लिए हो रहे पार्टी कैंपेन के दौरान उन्होंने कहा कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की सरकार जनवरी 2021 में अपना बोरिया बिस्तर समेट लेगी और उसके जगह जनता की सरकार स्थापित होगी।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा आज समाज का हर वर्ग पीटीआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। गिलगित बालटिस्तान को अभी तक प्रांत का दर्जा नहीं दिया गया और यहां के लोगों पर केंद्र की पीटीआई सरकार ने अलग से टैक्स लगा दिया है। उन्होंने यह भी घोषणा कि राइट टू रूल ऑर राइट टू प्रॉपर्टी कैंपेन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का ही है। 

उन्होंने आगे कहा कि 2018 के पाकिस्तान के चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ही ऐसी है जिसने अपने मेनिफेस्टो में गिलगित बालटिस्तान के लोगों के हक के लिए आवाज उठाई। भुट्टो ने कहा कि हमने ही गिलगित बालटिस्तान के लोगों के लिए अलग प्रांत की मांग की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News