Pakistan: फैज हमीद मामले में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने और गिरफ्तारी के दिए संकेत
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 05:37 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने शुक्रवार को कहा कि आवास घोटाले में आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के कोर्ट मार्शल के सिलसिले में और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। इससे एक दिन पहले ही मामले में तीन और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था।
हमीद पर एक प्रॉपर्टी डेवलपर ने अपने पद का कथित दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हमीद ने 2019 से 2021 तक इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक के रूप में काम किया था। ‘डॉन' अखबार ने मंत्री के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘‘फैज मामले में जांच जारी है। मामले में और गिरफ्तारी होने की संभावना है।'' तरार ने कहा, ‘‘इसका दायरा सिर्फ सेना तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जो भी इसमें शामिल है और जिसने भी देश की सुरक्षा से समझौता किया है... वे सभी गिरफ्तार होंगे।''
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि सेना के तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों को ‘सैन्य अनुशासन के प्रतिकूल कार्यों' के लिए सैन्य हिरासत में लिया गया। बयान के मुताबिक, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद की कोर्ट मार्शल कार्रवाई के संबंध में तीन सेवानिवृत्त अधिकारी भी सैन्य हिरासत में हैं।''
ये भी पढ़ें....
- Maruti Suzuki ने जापान में शुरू किया Fronx का निर्यात, अब तक बिक चुकी हैं 2 लाख से ज्यादा कारें
Maruti Suzuki Fronx का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस कार की भारत और विदेश में शानदार बिक्री हो रही है। कंपनी इस गाड़ी की दोनों बाजारों में 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। Maruti Suzuki Fronx अब भारत से जापान निर्यात कर रही है।