इंडोनेशिया विमान हादसा: 12 की मौत की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 07:22 PM (IST)

जकार्ता: देश के रियू द्वीप समूह में आज एक इंडोनेशियाई पुलिस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। ‘जकार्ता पोस्ट’ ने खबर दी कि पुलिस विभाग का यह विमान बांग्ला द्वीप के पांगकाल पिनांग से रियू द्वीप के बताम के लिए रवाना हुआ था और आज सुबह जलक्षेत्र में हादसा हो गया। तंजुंग पिनांग नौसैन्य अड्डे के कमांडर एस इरावन ने कहा कि विमान हादसे से पहले विस्फोट की आवाज सुनी गई।   

इरावन ने कहा कि नौसेना ने बचाव कार्यों के लिए तीन युद्धपोत और तीन गश्ती नौकाएं तैनात की हैं।  राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के रियू द्वीप प्रमुख अदुल हामिद ने कहा कि हम राहत कार्य के लिए एक पोत तैनात कर रहे हैं। 

उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद टूटा संपर्क 
पुलिस की आेर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आज सुबह बांग्का द्वीप से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद विमान का संपर्क टूट गया। नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख हेनरी बैमबैंग सोएलिस्टयो ने बताया कि बचावकर्ता मेनसनक और सेबांग्का द्वीपों के बीच सागर में तलाशी अभियान चला रहे हैं।  उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सीट और एक बैग मिला है, जिसमें मोबाइल और पुलिस दस्तावेज थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News