नहीं रहा दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी से पीड़ित ट्रीमैन (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2016 - 04:56 PM (IST)

जकार्ता:इंडोनेशिया में ''ट्री मैन'' के नाम से मशहूर डेडे कोसवारा (42)की मौत हो गई है । वह ''लेवांडोवस्की लुट्ज डिसप्लेसिया'' से पीड़ित था और ऐसी बीमारी में पूरा शरीर पेड़ जैसा बन जाता है । इस बीमारी की वजह से उसके परिवार ने भी उससे दूरी बना रखी थी। 10 साल पहले ही उसकी पत्नी अपने दो बच्चों को साथ लेकर उसे छोड़ चुकी थी ।

जानकारी के मुताबिक कोसवारा कहता था कि जब वह इस घातक बीमारी से ठीक हो जाएंगा तो अपने कारपेंटर के फैमिली बिजेनस को संभालेगा। वह कहता था कि क्या पता एक दिन उसे ऐसी लड़की मिले जो उसके साथ शादी करे और सारी उम्र उसका साथ निभाए लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई और उसके कई सपने अधूरे ही रह गए ।

डॉक्टर्स के मुताबिक, उसके हाथ-पैर पेड़ जैसे हो जाने के कारण उनका वजन करीब पांच किलोग्राम रह गया था और कमजोरी के कारण वह खुद से खाना भी नहीं खा पाता था , न ही बोल पाता था। अस्पताल में उस की देखभाल करने वाली नर्स का कहना है कि वह समय व्यतीत करने के लिए लगातार स्मोकिंग करता रहता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News