Degree हाथ में अाते ही भारतीय छात्र छोड़ देते हैं ये देश : रिसर्च

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली: उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई के लिए भारत से ब्रिटेन आने वाले भारती छात्र अपनी डिग्री लेने के बाद ब्रिटेन छोड़ देते है। यह खुलासा ओएनएस के आधिकारिक आंकड़े में हुआ है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के अनुसार अप्रैल 2016 और अप्रैल 2017 के बीच 7,469 छात्र अपना छात्र वीजा खत्म होने से पहले ही लौट गए जबकि महज 2,209 ने ब्रिटेन में रहने के लिए अपनी वीजा को बढ़वाया। इन आंकड़ो में बताया गया है कि  ‘थाई, चीनी, भारतीय और उत्तर अमेरिकी छात्र अधिकतर अपने शैक्षणिक वीजा या उसकी विस्तार की अवधि खत्म होने से पहले ही चले जाते हैं। वहीं दूसरी ओर रूसी, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और सऊदी अरब के छात्र यहां रहने के लिए अपनी वीजा अवधि को बढ़ाने का प्रयास करते हैं। इतनी ही नहीं इस रिसर्च में कहा गया हैं कि 2016 में महज  9,600 भारतीय छात्रों ने वीजा लिया लेकिन 2010 के आंकड़े को देखें तो भारतीय छात्रों के वीजा लेने की संख्या 40,500  थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News