अमरीका की यात्रा अभी ना करें भारतीय छात्र - भारत

Wednesday, Dec 23, 2015 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्ली:भारत सरकार ने अमरीकी हवाई अड्डों पर उच्च शिक्षा के लिए आने वाले भारतीय छात्र छात्राओं को अज्ञात कारणों से प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने पर रोष जताते हुए उन्हें सलाह दी है कि वे अमरीका सरकार का रुख स्पष्ट होने तक वहां की यात्रा ना करें । विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक परामर्श जारी करके कहा कि हाल के दिनों में कई मौकों पर अमरीका जाने वाले भारतीय छात्र छात्राओं को अमरीकी आव्रजन अधिकारी प्रवेश की इजाजत नहीं दी है जबकि उन छात्र छात्राओं के पास वैध वीसा था । वे खासतौर पर दो संस्थानों सिलीकॉन वैली यूनीवर्सिटी सैन जोस और नॉर्थवेस्टर्न पॉलीटैक्नीक यूनीवर्सिटी फ्रेमांट के छात्र थे ।

मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार ने इस मुद्दे को अमरीकी सरकार के समक्ष उठाया है और पूछा है कि वैध वीसा धारक भारतीय छात्र छात्राओं को बड़े पैमाने पर प्रवेश की अनुमति नहीं देने का क्या कारण है । अमरीका सरकार का जवाब अभी प्राप्त नहीं हुआ है । जब तक उनका जवाब नहीं आता तब तक इन दोनों संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक छात्र अमरीका की यात्रा टाल दें । सरकार ने अमरीकी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक भारतीय छात्र छात्राओं को सलाह दी है कि वे अमरीका रवाना होने के पहले शिक्षण संस्थानों से प्रवेश की पुष्टि हासिल करें । यात्रा दस्तावेजों के अलावा वे अपने शिक्षण प्रवास काल के दौरान की सभी व्यवस्थाओं जैसे आवास, वित्तीय मदद, स्वास्थ्य आदि तथा आव्रजन अधिकारियों के समक्ष साक्षात्कार के बारे में पुख्ता तैयारी कर लें । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने सैन फ्रांसिस्को से एयर इंडिया की उड़ान से पहुंचे करीब 30 छात्रों को वापस भेजे जाने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि भारत ने इस विषय को नई दिल्ली और वाशिंगटन में कड़ाई से उठाया है ।

Advertising