ऑस्ट्रेलिया निकाय चुनाव में दूसरी बार भारतीय का कब्जा

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 12:02 PM (IST)

 मेलबर्न:  ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय मूल के करोड़पति इंताज खान ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। वह विक्टोरिया प्रांत के विंडहाम शहर की काउंसिल के सदस्य निर्वाचित हुए। लेबर पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले खान हैरिसन वार्ड से चुने गए हैं।

इस जीत के बाद उन्हें दूसरी बार बतौर काउंसलर 4 साल का कार्यकाल मिल गया है। विंडहाम सिटी काउंसिल के लिए इस बार रिकॅार्ड 95 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इनमें दर्जनभर से ज्यादा भारतीय पृष्ठभूमि के रहे। विक्टोरिया प्रांत में विंडहाम समेत 78 परिषदों के 600 खाली पदों के लिए हुए चुनावों में 2100 से अधिक उम्मीदवार उतरे थे।

अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए 44 साल के खान ने कहा, "मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं अपने समुदाय की फिर सेवा कर सकूंगा लेकिन इस बात का अफसोस है कि पूरे प्रांत में कोई दूसरा भारतीय उम्मीदवार नहीं जीत सका।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News