भारतीय व्यक्ति को अमरीका में 33 माह कारावास की सजा

Saturday, Mar 17, 2018 - 11:59 PM (IST)

वाशिंगटन: भारत के एक नागरिक को अमरीका में 33 माह के कारावास की सजा सुनाई गई है। उसे भारत से अमरीका में काला धन ले जाने और गलत ब्रांडेड दवाओं की तस्करी के लिए सजा सुनाई गई है। मुम्बई के 44 वर्षीय रमेश बुकिरजम अक्कले उर्फ रमेश भाई को इसी वर्ष पनामा में गिरफ्तार किया गया था, जिसे गुरुवार को अमरीका को सौंप दिया गया था। 

अदालत ने एक बयान में कहा कि फर्जी मेल और काला धन मामले में आरोपी पाए जाने पर वरिष्ठ जज डोनेटा डब्ल्यू. एम्ब्रोस ने रमेश को 33 महीने जेल की सजा सुनाई। अदालत में पेश की गई जानकारी के अनुसार रमेश ने गलत ब्रांडेड ड्रग्स को अमरीका में वितरण के लिए भेजा था जो बिना किसी चिकित्सकीय प्रिस्क्रिप्शन के थीं।

Punjab Kesari

Advertising