कैलिफोर्निया : नेशनल पार्क में भारतीय दंपत्ति की 800 फुट ऊंचाई से गिरकर मौत (PICS)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 02:27 PM (IST)

कैलिफोर्नियाः अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित योसेमाइट नेशनल पार्क में 800 फुट की ऊंचाई से गिरकर भारतीय दंपत्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पार्क रेंजर्स विष्णु विश्वनाथ (29) और मीनाक्षी मूर्ति के शव 800 फुट नीचे टाफ्ट प्वाइंट में मिले हैं। यहां पर्यटक ग्रेनाइट लेज को देखा करते थे, लेकिन इस पर रेलिंग नहीं है। पार्क के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
PunjabKesari
दंपत्ति ने 2006 में चेंगान्नूर के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। उन्हें यात्रा करने का शौक था और उन्होंने एक वेबसाइट 'हॉलिडे एंड हैप्पीली एवर आफ्टर' बनाई थी, जिसमें वह अपने यात्रा वृतांत लिखा करते थे। मीनाक्षी हैरी पॉटर की बहुत बड़ी प्रशंसक थी, जिसने अपने बालों को पिंक कलर में रंग लिया था। वह सोशल मीडिया पर लोगों को क्लिफ और ऊंची इमारतों पर तस्वीरें खिचवाते समय सावधानी बरतने को लेकर आगाह किया करती थी। दंपत्ति का सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट उनकी पूरी दुनिया घूमने की तस्वीरों से भरा हुआ है। PunjabKesariयह अभी साफ नहीं हुआ है कि जोड़ा कैसे गिर गया और दुर्घटना के समय वह क्या कर रहा था। इनके एक दोस्त का कहना है कि वे न्यूयॉर्क में ड्राइविंग ट्रिप पर थे और कैलिफोर्निया में घूम रहे थे। वे हाल ही में न्यूयॉर्क से सौन जोस शिफ्ट हुए थे। विश्वनाथ ने हाल ही में सैन जोस की सिस्को सिस्टम्स इंकॉरपोरेशन कंपनी में सिस्टम इंजीनियर की नौकरी शुरू की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News