रूस की ‘द टैंक बैथलॉन’ में भारत का शक्ति प्रदर्शन, चीन भी बना हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 01:48 PM (IST)

मॉस्कोः भारतीय सेना की एक टीम ने रूस में आयोजित हुए एक टैंक दौड़ में हिस्सा लिया जिसमें चीन सहित कई अन्य देशों की टीमें शामिल हुईं। ‘द टैंक बैथलॉन’ 29 जुलाई को अलबिनो रेंज में शुरू हुआ और भारतीय सेना ने उसमें टी-90 टैंकों के साथ हिस्सा लिया।
PunjabKesari
सेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुल 19 देशों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनमें से शीर्ष 12 के चरण दो रिले दौड़ के लिए चुना जाएगा जिसमें से मात्र चार ही दौड़ के अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे। फाइनल दौड़ 12 अगस्त को होगी। 
PunjabKesari
‘द टैंक बैथलॉन’ स्पर्धा एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका आयोजन 2013 से हर साल रूस में अलबिनो रेंज में होता है। अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेलों में 28 कार्यक्रम होते हैं जिनका आयोजन रूस, बेलारूस, अजरबैजान, कजाखिस्तान और चीन में होता है। भारतीय सेना की टीम पिछले 3 वर्षों से स्पर्धा में हिस्सा ले रही है।  सेना ने कहा कि इस वर्ष पहली बार टीम अपने टी-90 टैंकों के साथ हिस्सा ले रही है, जिन्हें जहाज द्वारा रूस भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News