भारतीय सेना प्रमुख ने बंग्लादेश के राष्ट्रपति से की इस मुद्दे पर बातचीत

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 01:56 PM (IST)

इस्लामाबादः भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मुलाकात की व प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान और दोनों देशों की सेनाओं के पेशेवर कौशल को बढ़ाने के लिए उनके बीच प्रशिक्षण की जरूरत का जिक्र किया। 

राष्ट्रपति ने यहां बांग्लादेश में जनरल रावत का स्वागत करते हुए कहा कि यात्रा का आदान-प्रदान और सेना स्तर पर संयुक्त अभ्यास दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच संबंध बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाएगा।  बंग भवन के प्रवक्ता जॉयनल आबेदिन ने शीर्ष स्तर की बैठक के बाद  राष्ट्रपति के हवाले से  कहा, ‘‘बांग्लादेश और इसकी अवाम अपने मुक्ति संग्राम में भारत की सेना और नागरिकों के योगदान को याद रखेगा।

राष्ट्रपति ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच शानदार दोस्ताना संबंध का भी जिक्र किया। वहीं, जनरल रावत ने कहा कि दोनों सशस्त्र बलों के बीच संबंध शानदार बनेंगे क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं की उच्च स्तरीय बैठक बहुत सकारात्मक नतीजे दे रही है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगले हफ्ते होने वाली भारत की आधिकारिक यात्रा से कुछ दिन पहले जनरल रावत की यात्रा हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News