ब्रिटेन के साथ अल्पावधि वीजा समझौते का इच्छुक भारत

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 05:57 PM (IST)

लंदन: छात्रों, पेशेवरों और व्यवसाइयों के लिए ब्रिटेन के साथ भारत अल्पावधि का वीजा समझौता करना चाहता है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की पहली भारत यात्रा के दौरान इसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है। टेरीजा मे 160 सदस्यीय भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ नवंबर में भारत आएंगी।

ब्रिटेन में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने उम्मीद जताई है कि छात्रों और व्यवसाइयों को कम अवधि का वीजा मुहैया कराने के लिए ब्रिटेन के साथ समझौता हो जाएगा। समझौता करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि इन्हें प्रवासी की श्रेणी में न रखा जाए।

ब्रेक्जिट को देखते हुए उनकी यात्रा का महत्व बहुत ज्यादा है। बकौल पटनायक, भारत, चीन की तर्ज पर वीजा सुविधा चाहता है। इसके तहत चीनी नागरिकों को महज 87 पौंड (7,120 रुपये) के शुल्क पर 6 महीने से 2 साल का वीजा दिया जाता है। पिछले कुछ दिनों में सख्त प्रवासी नियमों को लेकर भारतीय छात्रों, पेशेवरों और व्यवसाइयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News