भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हुई अहम बातचीत, जल्द समझौते की दिशा में तेजी लाने पर सहमति

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अमेरिका के मुख्य वार्ताकार श्री ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस की एक टीम भारत दौरे पर आई। उन्होंने वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव के नेतृत्व में भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को और मजबूत करने पर बातचीत की। बातचीत का माहौल सकारात्मक और भविष्य की ओर देखने वाला रहा। इसमें व्यापार समझौते से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

दोनों देशों ने आपसी हितों को ध्यान में रखते हुए एक संतुलित और लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए प्रयास तेज करने पर सहमति जताई। यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते आर्थिक रिश्तों को और आगे ले जाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News