भारत, पाकिस्तान से यूएई जाने का इंतजार और लंबा, Emirates की उड़ानों पर बैन 7 अगस्त तक बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 06:41 AM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात जाने का रास्ता देख रहे लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। दुबई की प्रमुख एमिरेट्स एयरलाइन्स ने अपने ताजा ट्रैवल अपडेट में प्रतिबंध 7 अगस्त तक बढ़ा दिया है। यह नियम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका पर लागू होगा। भारत में लाखों लोग कोरोना वायरस की महामारी के चलते लगे बैन की वजह से फंस गए हैं।

ऐसे लोग जो इन देशों से पिछले 14 दिन में होकर पहुंचेंगे, उन्हें भी एंट्री नहीं मिलेगी। UAE के नागरिकों, गोल्डन वीजा धारकों और राजयनिक मिशन से जुड़े लोगों को इस प्रतिबंध से रियायत होगी। 

बता दें कि पिछले करीब तीन महीने से लाखों यात्री भारत जाने के इंतजार में हैं। कुछ अपने परिवार तो कुछ रोजगार से दूर हैं। अप्रैल में 10 दिन के लिए फ्लाइटें रद्द होने के बाद से समयसीमा बढ़ती ही जा रही है। सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात ऐसे लोगों के हैं जिन्हें लौटने के बाद नौकरी ही न बचा पाने का डर है। कई लोग परिवारों से दूर हैं, कइयों की सैलरी कट रही है। वहीं कुछ और को डर है कि कहीं नौकरी ही ना चली जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News