...नहीं सुधर रहा पाक, ट्रंप से फ‍िर लगाई कश्‍मीर पर मध्‍यस्‍थता की गुहार

Saturday, Jan 18, 2020 - 11:01 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः UNSC में कश्मीर मुद्दे को चीन के द्वारा उठाए जाने में नाकाम होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह कश्‍मीर मसले के हल के बगैर भारत के साथ शांति प्रक्रिया के लिए तैयार नहीं हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को कश्मीर मसले को हल करने के लिए मध्यस्थता करनी चाहिए। कुरैशी ने सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज थिंक टैंक को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत के साथ शांति के लिए पाकिस्तान कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार नहीं है। खासकर कश्मीर मसले को न्यायोचित तरीके से हल किए ब‍िना तो बिल्कुल भी नहीं।

Ashish panwar

Advertising