नेपाल- भारत को लौटाएगा तस्करों से पकड़ा गया, लाल चंदन

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 12:17 AM (IST)

 इंटरनेशल डेस्कः नेपाल सरकार तस्करों से जब्त की गई 1,73,072 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी भारत को वापस लौटाएगा। पिछले 10 सालों में तस्करों के द्वारा विभिन्न वारदातों में भारत से चंदन की चोरी करके नेपाल ले जाने के बाद, अब नेपाल सरकार द्वारा जब्त की गई इन चंदन की लकड़ियों को भारत को वापस लौटाएगा। यह चंदन नेपाल के रास्ते भारत से चीन तस्करी कर ले जाने की कोशिश के दौरान जब्त किया गया था। नेपाल और भारत दोनों ने 'कन्वेंशन ऑन इंटरनैशनल ट्रेड इन एनडेंजर्ड स्पीशीज ऑफ वाइल्ड फौना ऐंड फ्लोरा' (सीआईटीईएस) बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के अनुसार व्यापार के लिए वर्जित जब्त की गयी वस्तु को उसके मूल देश को लौटाने का प्रावधान है।

 

 

हिमालयन टाइम्स में गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार नेपाल सरकार ने कहा है कि जब्त की गई 1,73,072 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी भारत नब्बे दिन के भीतर वापस ले जा सकता है। संचार एवं सूचना मंत्री गोकुल प्रसाद बस्कोटा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इंटरनैशनल ट्रेड इन एनडेंजर्ड स्पीशीज ऑफ वाइल्ड फौना ऐंड फ्लोरा कंट्रोल ऐक्ट 2016 के अनुच्छेद 7 के अनुसार विदेश मंत्रालय के जरिये संबंधित भारतीय अधिकारियों को लाल चंदन की लकड़ी सौंपी जाएगी।' उन्होंने यह भी कहा कि कीमती लकड़ी को लौटाने में लगी माल ढुलाई लागत भारत द्वारा वहन की जाएगी। बस्कोटा ने कहा कि नेपाल के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को तस्करी की जब्त की गई लकड़ी का प्रबंधन करने में समस्या हो रही थी। जब्त की गई चंदन की लकड़ी का मूल्य नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा कि लाल चंदन की लकड़ी की सुरक्षा के लिए चार से पांच बंदूकधारी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News