वुहान के बाद भारत- चीन ने सुरक्षा सहयोग पर की चर्चा

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 10:16 PM (IST)

बीजिंग: वुहान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के कुछ हफ्ते बाद भारत और चीन ने सोमवार को सुरक्षा और कानून प्रवर्तन में सहयोग पर चर्चा की। 

उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राजिंदर खन्ना ने चीन के लोक सुरक्षा मंत्री झाओ केझी के साथ वार्ता की। खन्ना ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् सचिवों के साथ बैठक में हिस्सा लिया। 
 

भारतीय दूतावास ने यहां ट्वीट किया कि वुहान शिखर सम्मेलन के बाद दोनों देशों ने सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सहयोग पर चर्चा की। दोनों ने एससीओ सुरक्षा अधिकारियों की बैठक के इतर बैठक की। मोदी और शी के बीच पिछले महीने मध्य चीनी शहर वुहान में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन हुआ था जिस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की थी। 

चीन के छिंगदाओ शहर में अगले महीने होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले एससीओ के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवों की यहां बैठक हुई। एससीओ में चीन की प्रभावशाली भूमिका है जिसमें चीन , कजाकिस्तान , किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान सदस्य देश हैं।       

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News