महंगाई पर फिसली इमरान खान की जुबान, बोले- "पाकिस्तान में 600 अरब रुपए किलो बिक रहा घी" ( Video)
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 01:27 PM (IST)
इस्लामाबादः पाकिस्तानी नेता अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। ताजा मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ट्रोलर के निशाने पर हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस में वो पाकिस्तान में घी की कीमत बता रहे हैं। इमरान खान वीडियो में घी के जो दाम बता रहे हैं, उसे सुनकर आपका भी सिर चकरा जाएगा। वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स इमरान खान के मजे भी ले रहे हैं।
Buy 1 kg ghee in 600 billion rupees. 🤡 pic.twitter.com/60gKujPMZ9
— Naila Inayat (@nailainayat) February 15, 2023
इमरान खान का वायरल वीडियो करीब 8 सैकेंड का है। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो की क्लिप को किसी अन्य वीडियो से काटा गया है। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं की गई है कि ये कब का है। लेकिन इस वीडियो में इमरान खान अपने देश में घी की कीमत बताते सुने जा सकते हैं। इमरान खान इस वीडियो में अपनी सरकार और मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान घी के दामों की तुलना कर रहे हैं। इमरान खान कहते हैं, "जो घी है 380 अरब था आज 600 अरब किलो पहुंच गया है।"
बता दें कि पाकिस्तान की आज आर्थिक हालत किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तानी अपने लिए दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ बड़ी मुश्किल से कर पा रहे हैं। महंगाई से त्रस्त पाकिस्तानी जनता को गुरुवार सुबह एक और झटका लगा है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में आज से 22.20 रुपये का इजाफा किया गया है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 272 रुपये हो गई है। इसके साथ ही डीजल की कीमत भी 17.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। एक लीटर डीजल की कीमत 280 रुपए हो गई है।
