जिन्ना हाउस मामले पर इमरान ने कहा, इतिहास मिटाया नहीं जा सकता

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 08:52 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने मुंबई में जिन्ना हाउस को तोडऩे संबंधी भाजपा के एक विधायक की मांग को ‘परेशान करने वाला’ बयान करार देते हुए कहा है कि इमारतों को ढहाकर ‘अपनी मर्जी के मुताबिक इतिहास को नहीं मिटाया जा सकता।’ 

इमरान ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय जन प्रतिनिधि की आेर से जिन्ना हाउस को गिराने का आह्वान किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करना वाला है। इमारतों को गिराकर इतिहास नहीं मिटाया जा सकता।’’ पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने जिन्ना हाउस की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि भारत को इस इमारत को लेकर सम्मान दिखाना चाहिए। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा था कि भारत सरकार को इस इमारत के महत्व को समझना चाहिए और इसके प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News