पाक सरकार ने इमरान की हत्या की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया सच

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 05:33 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेट कप्तान इमरान खान, जो अगस्त 2023 से अडियाला जेल में बंद हैं, उनकी मौत को लेकर बुधवार को सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के बाद जेल प्रशासन और सरकारी अधिकारियों ने औपचारिक बयान जारी किया है। अधिकारियों ने साफ कर दिया कि यह खबरें पूरी तरह निराधार हैं। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अडियाला जेल के एक अधिकारी ने बताया,“उन्हें जेल से ट्रांसफर किए जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें सभी मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं।”अधिकारी ने यह भी कहा कि खान के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी इंतज़ाम किए गए हैं।इससे पहले इमरान खान की बहनों ने आरोप लगाया था कि जेल परिसर के बाहर उनकी पिटाई की गई, जिसके बाद अफवाहों का फैलना और तेज हो गया था।

 

इसी बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी बयान देते हुए कहा कि इमरान खान को जेल में उन सुविधाओं से भी बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, जो आम कैदियों को नहीं मिलतीं।उन्होंने कहा,“जाकर देखें, उनके लिए जो खाने का मेन्यू आता है, वह फाइव स्टार होटल में भी नहीं मिलता। उन्हें टीवी दिया गया है जिसमें वह कोई भी चैनल देख सकते हैं। उनके लिए कसरत करने की मशीनें भी उपलब्ध कराई गई हैं।” आसिफ ने पुराने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि,“हम तो ठंडे फर्श पर सोते थे, सामान्य जेल का खाना खाते थे, जनवरी में सिर्फ दो कंबल मिलते थे और कई बार पानी भी नहीं होता था।”इमरान खान अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्ता से बाहर हुए थे और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार समेत कई मामले दर्ज हैं। अगस्त 2023 से वह न्यायिक हिरासत में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News