पार्टी में आंतरिक चुनाव नहीं कराने पर इमरान खान को मिला चुनाव आयोग का नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 12:16 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को निर्धारित समय में पार्टी के आंतरिक चुनाव नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह जानकारी मीडिया की खबरों से मिली।

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने नोटिस में इस साल 13 जून को होने वाले पार्टी के आंतरिक चुनाव नहीं कराने के लिए पीटीआई प्रमुख से कारण पूछा है। उनसे 14 दिनों में जवाब देने को भी कहा गया है। 

‘जियो न्यूज़’ की खबर के मुताबिक, पीटीआई के अलावा, ईसीपी ने दो अन्य पार्टियों को भी आंतरिक चुनाव नहीं कराने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी शामिल है।

खबर में कहा गया है कि नोटिस के अनुसार, खान 13 जून को ईसीपी को पार्टी के अंदरूनी चुनावों का ब्यौरा देने में नाकाम रहे। चुनाव अधिनियम के तहत, सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर पार्टी के आंतरिक चुनाव कराने के लिए बाध्य हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News