‘इमरान सरकार को पैसे की दरकार, कार से लेकर भैंसों तक की नीलामी’

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 02:11 AM (IST)

इस्लामाबाद: पैसे की कमी से जूझ रही पाकिस्तान की नई सरकार कार किफायत बचाने के लिए लक्जरी कारों से लेकर भैंस तक की नीलामी कर रही है। नए प्रधानमंत्री इमरान खान की किफायत बरतने की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री आवास की 102 लग्जरी कारों में से 70 कारें सोमवार को नीलाम की गई। 
PunjabKesari
मीडिया की रपटों के मुताबिक इन कारों के लिए बाजार से ऊंचा दाम मिला। अब प्रधानमंत्री आवास की आठ भैंसें बेचने की योजना है। खान के एक करीबी सहयोगी ने पिछले सप्ताह बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में आठ भैंसें पाल रखी थीं। इन्हें भी नीलाम किया जाएगा।
PunjabKesari
पाकिस्तान सरकार पर कर्ज और देनदारियों का भारी बोझ है। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (राजनीतिक मामले) नईम-उल-हक ने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के उपयोग के लिए रखे गए चार हेलीकॉप्टर भी नीलाम करेगी। इनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। 
PunjabKesari
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोमवार को मीडिया से कहा कि 70 कारों की पहली खेप बेची जा चुकी है। चौधरी ने दावा किया, ‘‘इन कारों को बाजार मूल्य अधिक दर पर बेचा गया है।’’
PunjabKesari
इनमें र्मिसडीज बेंज के चार नये मॉडल, आठ बुलेट प्रुफ बीएमडब्ल्यू, तीन 5000 सीसी एसयूवी और दो 3000 सीसी एसयूवी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का कुल कर्ज बढ़कर पिछले वित्त वर्ष के अंत तक करीब 30 हजार अरब रुपये पर पहुंच गया है। यह पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 87 प्रतिशत है।      
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News