ईरान ने खाड़ी से कच्चे तेल की बिक्री बंद करने की दी चेतावनी

Wednesday, Dec 05, 2018 - 11:27 AM (IST)

 इंटरनेशनल डैस्कः अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने मंगलवार को खाड़ी से कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बिक्री बंद करने की चेतावनी दी है। रुहानी ने कहा कि अमेरिका को पता होना चाहिए कि वह ईरान के तेल का निर्यात नहीं रोक सकता है।

एक रैली के दौरान संबोधित करते हुए रुहानी ने कहा कि यदि अमेरिका ऐसा करने का प्रयास करता है तो फारस की खाड़ी से कोई तेल बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। ईरान 1980 के दशक से ही अंतरराष्ट्रीय दबाव के मद्देनजर बार बार खाड़ी से तेल का निर्यात रोकने की धमकी देता रहा है लेकिन उसने ऐसा कभी किया नहीं है। बता दें कि ईरान और दुनिया की प्रमुख ताकतों के बीच 2015 में हुए परमाणु करार से अमेरिका मई में निकल गया था। उसके बाद अमेरिका ने ईरान पर फिर प्रतिबंध लगाए थे और साथ ही दुनिया के देशों से ईरान से तेल की खरीद को शून्य पर लाने को कहा था। हालांकि, बाद में अमेरिका ने अस्थायी रूप से आठ देशों को इस मामले में कुछ छूट दी है।

रूहानी ने आखिरी बार जुलाई में अमेरिका को धमकी देते हुए कहा था कि वह "शेर की पूंछ से खेलना छोड़ दे।" उन्होंने कहा, "कोई हाइपरइन्फ्लेशन नहीं है, कोई बड़ी बेरोजगारी हमारे सामने नहीं आएगी। लोगों को कागज में ऐसी बातें कहना बंद कर देना चाहिए।" ईरान के केंद्रीय बैंक की नई मुद्रास्फीति रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्टूबर में खाद्य कीमतों में सालाना 56 फीसद की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि सरकार आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी बनाए रखेगी और सार्वजनिक क्षेत्र के मजदूरी और पेंशन में 20 फीसद की वृद्धि करेगी।

Tanuja

Advertising