ट्रंप प्रशासन की डिनर पार्टी में मारपीट: जमकर भिड़े मंत्री और अफसर,बोले- "बाहर निकल, तेरा मुंह तोड़ दूंगा!"
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 04:17 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह कोई नीतिगत फैसला नहीं, बल्कि डिनर पार्टी में हुआ झगड़ा है। वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे आपस में इतनी बुरी तरह उलझ गए कि एक-दूसरे को "बाहर निकल, तेरा मुंह तोड़ दूंगा" जैसी धमकियां दे डालीं। झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब बेसेंट को पता चला कि पुल्टे उनकी चुगली राष्ट्रपति ट्रंप से कर रहे हैं। गुस्से में बेसेंट ने पुल्टे से भिड़ंत ले ली। पुल्टे ने भी पलटवार करते हुए वही धमकी वापस दे दी।
— Elon Musk (@elonmusk) September 8, 2025
यह नजारा 4 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में आयोजित एक्जीक्यूटिव ब्रांच क्लब के उद्घाटन और पॉडकास्ट होस्ट चमथ पालिहपितिया की बर्थडे पार्टी में देखने को मिला। वहां करीब 30 खास मेहमान मौजूद थे, जिनमें परिवहन मंत्री सीन डफी, वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक, इंटीरियर सेक्रेटरी डग बर्गम और नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड भी शामिल थे।
झगड़ा इतना बढ़ गया कि आयोजकों को दोनों को खींचकर अलग करना पड़ा। बेसेंट ने यहां तक कह दिया कि या तो पुल्टे पार्टी से निकाले जाएं या वे खुद चले जाएंगे। अंत में दोनों को बड़े डाइनिंग टेबल पर एक-दूसरे से दूर बैठाया गया।इस विवाद पर जब मीडिया ने दोनों से बयान मांगा, तो बेसेंट और पुल्टे दोनों ने ही टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। घटनाक्रम दर्शाता है कि ट्रंप प्रशासन की अंदरूनी खींचतान अब इतनी खुलकर सामने आ रही है कि निजी पार्टियों में भी मंत्री और अधिकारी हाथापाई की कगार पर पहुंच जा रहे हैं।