'हार्वे' ने टेक्सास में मचाई तबाही

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 03:39 PM (IST)

ह्यूस्टन: अमरीका के मुख्य भूभाग में पिछले 12 साल के अब तक के सबसे ताकतवर तूफान हार्वे के कारण मध्य टेक्सास के तट पर भूस्खलन हो गया। इस तूफान में 195 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो राज्य के तेल शोधन उद्योग को निशाने पर ले रही हैं।
PunjabKesariइसके कारण एक लाख से ज्यादा घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है।  नेशनल हरीकेन सेंटर ने कहा कि हार्वे के कारण टेक्सास स्थित पोर्ट अरांसास और पोर्ट ओ कोनोर के बीच भूस्खलन हुआ है। अमरीका के कच्चे तेल का लगभग 17 प्रतिशत उत्पादन इस क्षेत्र से आता है। टेक्सास में सबसे सघन आबादी वाले शहर ह्यूस्टन में देश का सबसे बड़ा शोधन कारखाना और पेट्रोकेमिकल परिसर है। सेंटर ने कहा कि श्रेणी चार के तूफान में हवाओं की अधिकतम गति 195 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
PunjabKesari
ऐसा पूर्वानुमान लगाया गया है कि ‘‘भारी बारिश और तूफान के बढ़ने के कारण भारी बाढ़ आएगी।’’अमरीका के मुख्य भूभाग में वर्ष 2005 के बाद आया यह सबसे ताकतवर तूफान है। इसका प्रभाव कई दिन तक रह सकता है। अगले सप्ताह कुछ इलाकों में 40 इंच तक की भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
PunjabKesari
PunjabKesari

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News