आस्ट्रलिया में नहीं थमा चक्रवाती तूफान डेबी, लोगों से यात्रा रद्द करने की अपील

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 03:03 PM (IST)

सिडनीः आस्ट्रेलिया में चक्रवाती तूफान डेबी थमने का नाम नहीं ले रहा। देश के  दक्षिण पूर्व क्षेत्र में डेही के कहर के चलते स्कूलों को बंद किया गया है और मालिकों को कर्मचारियों को अपने घर भेजने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार एक दिन में यहां  महीने भर जितनी बारिश होने का अंदेशा है। क्वींसलैंड के दो बड़े शहर और ब्रिस्बेन में तेज बारिश हो रही है और यहां गुरुवार दोपहर को हवा की रफ्तार 90 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

क्वींसलैंड के उपप्रीमियर जैकी ट्राड ने स्थानीय लोगों से सुरक्षा उपाय बरतने को कहा है।ट्राड ने कहा, “हम नहीं चाहते कि भारी बारिश के दौरान  लोग सड़कों पर हों।” प्रशासन ने ‘क्वींसलैंड एसिस्ट 17′ के तहत लगभग 1,200 आस्ट्रेलियाई रक्षाबलों की तैनाती की है। इस अभियान के दौरान मुख्य प्राथमिकता पर्यटन हब व्हिटसंडे द्वीपों के संरक्षण की है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने लोगों से अपनी यात्रा योजनाओं को रद्द करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News