केन्या में  चीन के खिलाफ प्रदर्शन, व्यापार बाजार में घुसपैठ के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यवसायी

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 04:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद चीन ने अब केन्या में भी अपना जाल बिछाना शूरू कर दिया है। चीन की केन्या के बाजार व व्यापार पर घुसपैठ का विरोध शुरू हो गया है।  चीनी व्यवसायियों द्वारा केन्याई बाजार में घुसपैठ का हवाला देते हुए सैकड़ों व्यापारियों ने  28 फरवरी को नैरोबी के केंद्रीय व्यापारिक जिले में प्रदर्शन किया। डाउनटाउन केंद्रों से आए व्यापारियों ने कहा कि चीनी व्यापारियों ने  बेहद कम कीमतों पर माल की पेशकश कर  उन्हें व्यापार से बाहर कर दिया जिससे उनका बेहद नुसान हो रहा है ।

 

न्यामाकिमा के एक इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर पेरिस ने द स्टैंडर्ड को बताया, "मैं यहां केन्याई बाजार में चीनी व्यापारियों के आक्रमण के विरोध में हूं। विदेशी एक ही समय में निर्माता और विक्रेता की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि नहीं होना चाहिए। केन्या में, वे वितरक और खुदरा विक्रेता हैं। उन्होंने हमें व्यवसाय से बाहर कर दिया है व्यापारियों ने तख्तियां लेकर और गाते हुए हरामबी एवेन्यू समेत सीबीडी की सड़कों पर मार्च किया, जहां राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के कार्यालय हैं। प्रदर्शनकारियों को सीबीडी में आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों ने 28 फरवरी, 2023 को हैली सेलासी एवेन्यू पर घेरा डाला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News