पाकिस्तान में इंजेक्शन लगाने से चली गई 300 लोगों की आंखों की रोशनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 03:30 PM (IST)

पेशावरः कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में जहां लोगों को रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी भगवान के भरोसे चल रही हैं। पाक के पंजाब प्रांत में इंजेक्शन लगने की वजह से सैंकड़ों लोग अंधे हो गए। BBC ऊर्दू की रिपोर्ट में पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि आखों की रोशनी खोने वाले लोगों ने अवस्तीन(Avastin) नाम का एक इंजेक्शन लगवाया था। पाकिस्तान के केयर टेकर स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस इंजेक्शन का इस्तेमाल डायबिटीज रोगियों की आंखों के इलाज के लिए किया जाता है। ये मामला तब चर्चा में आया जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता चौधरी मंसूर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर बताया कि उनके भाई को अवस्तीन इंजेक्शन की वजह से आखों में इंफेक्शन हो गया है। पाकिस्तान के केयर टेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ जावेद अकरम ने बताया कि कई लोगों से नकली इंजेक्शन लगवाने की वजह से आंखों की रोशनी गवां दी। पीपीपी नेता मंसूर चौधरी ने कहा, "मेरे भाई की आंखों में इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद वह दर्द से कराहने लगा। देर रात भाई ने कहा कि उसे दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ। जब वह सुबह उठा तो उसकी रोशनी जा चुकी थी।"
मंसूर चौधरी ने आगे कहा, आनन फानन में वह भाई को अस्पताल ले गए, जब वहां पहुंचे तो हमने देखा की करीब 300 लोग इंजेक्शन की वजह से अंधे हो गए हैं।
बता दें कि भारत, अमेरिका समेत कई देशों में ऑस्टिन इंजेक्शन पर प्रतिबंध है लेकिन पाकिस्तान में इसका व्यापक इस्तेमाल होता है । बीबीसी ऊर्दू ने पाकिस्तान के डॉक्टर नासिर चौधरी के हवाले से बताया कि कम कीमत की वजह से ऑस्टिन इंजेक्शन का पाकिस्तान में अधिक इस्तेमाल होता क्योंकिदूसरी कंपनी के इंजेक्शन बहुत मंहगे मिलते हैं ।