अमेरिकाः ह्यूस्टन में बड़े पैमाने पर दिवाली मनाने की तैयारी, कानूनी तौर पर पटाखे खरीद सकेंगे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 02:53 PM (IST)

 Washington: अमेरिका में टेक्सास राज्य की हैरिस काउंटी में दिवाली आधिकारिक रूप से बड़ा उत्सव बन गयी है क्योंकि पहली बार निवासी 31 अक्टूबर को इस त्योहार के मद्देनजर कानूनी तौर पर पटाखे खरीद सकते हैं। हैरिस काउंटी कमिशनर्स कोर्ट ने सितंबर में इस बदलाव को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले 2023 में राज्य में एक कानून पारित कर दिवाली को आतिशबाजी के लिए उपयुक्त अवकाश घोषित कर दिया गया था। बहरहाल, अब भी यहां कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है लेकिन अमेरिका भर के समुदाय उत्साह के साथ दिवाली मना रहे हैं।

 

पिछले सप्ताहांत, श्री सीता राम फाउंडेशन ने टेक्सास के रोसेनबर्ग में फोर्ट बेंड एपीसेंटर में 13वां दिवाली-दशहरा अंतरराष्ट्रीय उत्सव आयोजित किया था जिसमें तकरीबन 12,000 लोग शामिल हुए थे। फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अरुण वर्मा ने कहा, ‘‘दिवाली हमारे लिए एक उत्सव से कहीं अधिक बढ़कर है। यह ‘वसुधैव कुटुम्बकम' को अपनाती है और हम अपनी साझा मानवता का जश्न मनाने में हर किसी का स्वागत करते हैं।''

 

इस वर्ष के उत्सव में वैश्विक एकता पर जोर दिया गया, जिसमें 200 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले झंडे प्रदर्शित किए गए और यहूदी, सिख और ईसाई समूहों सहित विभिन्न समुदायों ने सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया। दिवाली से पहले ही ह्यूस्टन में आभूषण की दुकानों में धनतेरस पर सोना खरीदने के इच्छुक ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। इलाके में भारतीय मिठाई की कई दुकानों पर लड्डू से लेकर बर्फी तक पारंपरिक मिठाइयों के बड़े-बड़े डिब्बों की बिक्री की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News