हॉट-एयर बैलून में अचानक लगी आग, जान बचाने के लिए उड़ते गुब्बारे से कूदे यात्री, 2 की मौत (Video)
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 03:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मेक्सिको में एक हॉट-एयर बैलून में अचानक आग लगने के बाद इसमें सवार 3 लोगों ने छलांग लगा दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा आग में झुलस गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना टियाटिहुआकन के आर्कियोलॉजिकिल साइट के पास हुई। हादसे के वक्त बैलून में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको सरकार ने कहा कि आग लगने से 39 साल की महिला और 50 साल के आदमी की मौत हो गई जबकि बच्चे को सेकेंड डिग्री बर्न्स आए हैं।
Hot air balloon catches fire mid-air in Mexico, video shows passengers jumping offpic.twitter.com/ysIXqwyDPW
— Balanced Report (@reportbalanced) April 2, 2023
बैलून में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉट-एयर बैलून पैसेंजर्स के साथ उड़ान भरता है। इसके कुछ देर बाद ही इसके गन्डोला में आग लग जाती है। इसके बाद वो काफी देर तक हवा में उड़ता नजर आ रहा है। मेक्सिको में टियाटिहुआकन काफी मशहूर टूरिस्ट प्लेस है। ये मेक्सिको सिटी से करीब 70 किमी की दूरी पर है। यहां अक्सर लोग 150 डॉलर(12 हजार 327 रुपए) में बैलून राइड के लिए जाते हैं।