ब्राजील में भीषण सड़क हादसा, कई वाहनों की टक्कर में 6 लोगों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 01:55 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में दो कारों और एक ट्रक की टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को दी।
स्थानीय अग्निशमन विभाग के हवाले से कहा गया कि दुर्घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 11:30 बजे रात में रियो पाडर शहर के पास एक राजमार्ग पर हुई, जब छह लोगों को ले जा रही एक कार एक अन्य वाहन के पीछे से टकरा गई, जिससे दोनों एक ट्रक से टकरा गए।
रिपोर्ट के अनुसार, मरने वाले लोग एक ही कार में सवार थे, जबकि दूसरे वाहन और ट्रक के चालक दुर्घटना में बच गए। रियो पाडर शहर दक्षिण अमेरिकी देश के दक्षिणी क्षेत्र में रियो ग्रांडे डो सुल राज्य की राजधानी पोटर एलेग्रे से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।