ऑनर किलिंग ! पाकिस्तान में बहन की गोली मारकर हत्या
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 04:57 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया है। पाक के कराची शहर में रविवार को डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) के फेज-2 में एक युवती की उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के भाई ने एक शख्स के साथ “अवैध संबंध" के संदेह में अपनी बहन की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने इज्जत के लिए अपनी बहन की हत्या करने की बात कबूल की है।
पुलिस सर्जन डॉ सुमैय्या सैयद ने कहा कि युवती के सिर और पैर में दो गोलियां लगी हैं। हालांकि प्रारंभिक जांच के दौरान संदिग्ध ने दावा किया कि वह शनिवार रात करीब दो बजे अपने घर पर के अहाते में अपनी लाइसेंसी 9 एमएम पिस्टल साफ कर रहा था, जबकि उसकी बहन रसोई की तरफ से आ रही थी।
पुलिस ने भाई के हवाले से कहा, “सफाई के दौरान गलती से पिस्टल से गोली चल गई और गोली मेरी बहन की कमर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गई। भाई के बयान के मुताबिक, “उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।"