नेपाल में Gen-Z आंदोलन का बड़ा असर, गृहमंत्री ने PM ओली को सौंपा इस्तीफा
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद गृह मंत्री रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में हुई 20 मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया।
यह इस्तीफा उन्होंने प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को कैबिनेट की बैठक के दौरान सौंपा। रमेश लेखक ने इन मौतों को 'अकल्पनीय क्षति' बताया और सरकार द्वारा प्रदर्शन से निपटने के तरीके की कड़ी आलोचना की।