दुनिया को नई मुसीबत में डाल रहा चीन, करोना से भी बदतर हो सकते हालात ! फिर सच छुपा रहा ड्रैगन
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 06:19 PM (IST)
Bejing: चीन (China) में इस वक्त एक बार फिर से ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है, और इसने वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है। चीन के अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं, और श्मशानों में शवों की दफनाई के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। हालात इस हद तक बिगड़ चुके हैं कि पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, लेकिन इसके बावजूद चीन सरकार इस सच्चाई को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। चीन की सरकार ने इस गंभीर स्थिति पर एक बार फिर से अपनी पुरानी नीति अपनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और खबरों को खारिज कर दिया है। चीन ने दावा किया है कि इन वीडियो में दिखाई जा रही स्थिति असल में नहीं है और यह बस अफवाहें हैं। चीनी सरकार का कहना है कि विदेशी पर्यटकों के लिए चीन पूरी तरह से सुरक्षित है और यहां किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य संकट नहीं है।
ये भी पढ़ेंः- चीन ने फिर दिया धोखा: लद्दाख के पास भूमि पर किया जबरन कब्जा और दो नए काउंटी बनाए, भारत ने जताया कड़ा विरोध (Video)
यह बयान बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि चीन ने पांच साल पहले कोरोना महामारी के दौरान दिया था। उस समय भी चीन ने यह मानने से इंकार किया था कि कोविड-19 वायरस उनके देश से फैला था और दुनिया भर में इसके संक्रमण के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया गया था। फिर भी चीन ने बार-बार इस बात का खंडन किया और वायरस के फैलने के बारे में कोई भी ठोस जानकारी देने से बचा। अब, एक बार फिर चीन ने उसी तरह की रणनीति अपनाई है, जिससे वह अपनी गंभीर समस्याओं को छिपाने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः- चीन के सब्जी मंडी बाजार में आग लगने से 8 लोगों की मौत, भयानक वीडियो आया सामने
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने हाल ही में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “उत्तर गोलार्ध में सर्दियों के दौरान श्वसन संक्रमण की घटनाएं आम होती हैं और इस समय श्वसन संबंधी बीमारियों का प्रकोप बढ़ सकता है, लेकिन ये पिछले साल की तुलना में कम गंभीर हैं और छोटे पैमाने पर फैले हैं।” माओ निंग ने यह भी दावा किया कि चीन में यात्रा करने के लिए कोई खतरा नहीं है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि चीनी सरकार अपने नागरिकों और यहां रहने वाले विदेशियों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से जिम्मेदार है। ”
ये भी पढ़ेंः- VIDEO: गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए शेरों के पिंजरे में घुस गया शख्स, बनाना पड़ गया खुद की मौत वीडियो !
चीन के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ और श्मशानों में शवों के ढेर साफ दर्शाते हैं कि स्थिति कितनी गंभीर हो चुकी है। इसके बावजूद चीन सरकार इस बात को नकारते हुए अपने दावों को स्थापित करने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और तस्वीरें लगातार चीन में हालात के बारे में गंभीर जानकारी दे रही हैं, लेकिन सरकार इसे अफवाह बताकर खारिज कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन ने अपनी छवि को बचाने के लिए सच्चाई से परहेज किया है, ताकि देश में विदेशी निवेश और पर्यटन पर कोई नकारात्मक असर न पड़े।
इस समय चीन में जिस प्रकार की स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति पैदा हुई है, वह केवल देश के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन सकती है। चूंकि चीन दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है और उसके साथ व्यापारिक, राजनीतिक और सामरिक रिश्ते भी हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की महामारी का असर विश्वभर में पड़ सकता है। चीन के इस झूठे दावे से केवल वहां के नागरिकों की ही सेहत पर असर नहीं पड़ेगा, बल्कि यह भविष्य में वैश्विक संकट का कारण भी बन सकता है। पहले कोरोना के दौरान चीन की जिम्मेदारी से भागने की नीति को लेकर जो दिक्कतें सामने आईं, वही स्थिति अब एचएमपीवी के संदर्भ में पैदा हो रही है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि चीन को सच्चाई स्वीकार करने के लिए दबाव डाला जाए ताकि आने वाले समय में वैश्विक सुरक्षा और स्वास्थ्य संकट से बचा जा सके।