सलाहुद्दीन पर बाैखलाया पाकिस्तान, किया अातंकी का बचाव

Tuesday, Jun 27, 2017 - 04:06 PM (IST)

इस्लामाबादः अमरीका द्वारा हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को आतंकवादी की श्रेणी में डालने के बाद पाकिस्तान बाैखला गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने लिखित बयान में कहा कि किसी निजी व्यक्ति को भारत के द्वारा कब्जाए हुए जम्मू-कश्मीर की आजादी के लिए आवाज उठाने पर आतंकवादी घोषित कराना बिल्कुल गलत है। पिछले 70 वर्षों से कश्मीर के लोगों पर मानवाधिकारों के नियमों का उल्घंघन किया जा रहा है। इसलिए वह कश्मीर के लोगों के लिए आवाज उठाता रहेगा। 

बता दें कि भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरीकी दौरे पर एक बड़ी कामयाबी मिली है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और मोदी ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को आतंकवादी की श्रेणी में डाल दिया है, जिसके बाद अब पाकिस्तान बिफर गया है।

Advertising