पाकिस्तान में हिंदुओं ने सुरक्षा के मद्देनजर महाशिवरात्रि उत्सव की अवधि घटाई

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 11:32 AM (IST)

पेशावर:पाकिस्तान के मानसेहरा जिले में हिंदुओं ने अपना वार्षिक तीन-दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव अशांत खबर पख्तूनख्वा प्रांत की वर्तमान सुरक्षा स्थिति के मद्दनेजर एक दिन घटा दिया है।


'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रविवार की खबर के अनुसार मानसेहरा के करीब 1500 साल पुराने शिव मंदिर की देखभाल करने वाले दर्शनलाल ने कहा,'सामान्यत: हम हर साल तीन दिन तक यह उत्सव मनाते हैं, लेकिन इस बार हमारे बड़े-बुजुर्गों ने इसे घटाने का फैसला किया।'


मानसेहरा जिले के चिति गति गांदिया के शिवमंदिर में शिवरात्रि मनाने के लिए देशभर से हिंदू पहुंचते हैं। यह उत्सव कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को शुरू हुआ था। एबटाबाद, कोहाट, बानू, मरदान, पेशावर और रावलपिंडी के 700 से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस उत्सव की अवधि छोटा करने पर दर्शन लाल ने कहा कि मंदिर और उसके आसपास गांवों में सभी श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। दूसरा, सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा था। इसलिए शनिवार शाम ही इस उत्सव का समापन कर दिया गया, जबकि इसका समापन रविवार शाम को होना था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News