पाक में ईशनिंदा के आरोप में 19 साल का हिंदू युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 09:32 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 19 साल के एक हिंदू लड़के को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ईशनिंदा कारक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। डान अखबार की खबर में कहा गया कि स्थानीय धर्मगुरु मोहम्मद अनवर सूमरू की शिकायत पर युवक को प्रांत के मिरवाह गोरचानी में मीरपुर खास से गिरफ्तार किया गया। सूमरू ने आरोप लगाया कि संदिग्ध ने 30 जुलाई से अपने फेसबुक अकाउंट पर ‘बेहद विवादास्पद’ टिप्पणी कीं जो मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली थीं।

अखबार ने कहा कि मीरपुरखास के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आबिद अली बलोच के आदेश पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके तहत दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की कैद की सजा हो सकती है। गिरफ्तारी के बाद युवक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपनी किशोर बहन के इस्लाम धर्म अपना लेने से युवक व्यथित था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News