अमेरिका में हिंदू समूह ने हैरिस के पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक से संबंधों को लेकर उठाए सवाल
punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 03:39 PM (IST)
Washington: अमेरिका (US) में एक हिंदू राजनीतिक समूह ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris ) के ‘यूएस कमीशन फॉर इंटरनेशनल रिलिजीयस फ्रीडम' (USCIRF ) के पाकिस्तानी-अमेरिकी सदस्य से संबंधों पर सवाल उठाए और कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर उनके प्रशासन के रुख को लेकर चिंता व्यक्त की है। ‘हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट' के संस्थापक और अध्यक्ष उत्सव संदूजा ने USCIRF की पिछले सप्ताह जारी एक रिपोर्ट के बाद यह टिप्पणी की है जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थितियां 2024 में भी बदतर रहीं, खासतौर से देश के आम चुनावों से पहले और तुरंत बाद के महीनों में। भारत ने इस रिपोर्ट को ‘‘दुर्भावनापूर्ण'' बताया है।
ये भी पढ़ेंःअमेरिकी सेना का यमन में हूती विद्रोहियों पर बड़ा हमला, 12 ठिकाने किए ध्वस्त (Video)
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थक संदूजा ने ‘एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उनके प्रचार अभियान का समर्थन करने के लिए पाकिस्तानी अमेरिकी और अब यूएससीआईआरएफ के आयुक्त आसिफ महमूद की तारीफ करते हुए देखा गया। महमूद को पाकिस्तान की सरकार तथा भारत के आलोचक माने जाने वाले नेताओं से गहरे संबंधों के लिए पहचाना जाता है। संदूजा ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘इस साल नवंबर में कमला हैरिस पाकिस्तान की पसंदीदा उम्मीदवार हैं। भारतीय-अमेरिकियों, हम बेहतर कर सकते हैं। यह रिश्ता हैरिस प्रशासन के खासतौर से कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर संभावित रुख को लेकर चिंताएं पैदा करता है।''