पाकिस्तान में होली के दिन हिंदू डॉक्टर की गला रेतकर हत्या
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 03:43 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में होली के दिन एक प्रसिद्ध हिंदू डॉक्टर की गला काटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार यहां के प्रसिद्ध डाक्टर धर्म देव राठी की कथित रूप से उनके ड्राइवर हनीफ लेघारी ने ही घर के अंदर ही गला रेत कर जान ले ली।इस घटना के एक दिन बाद आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है। डॉक्टर धर्म देव पाकिस्तान के हैदराबाद शहर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने डॉक्टर धर्म देव के घर से चाकू निकाला और उनकी गला काटकर हत्या कर दी।
डॉक्टर के कुक ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर और ड्राइवर के बीच में रास्ते में ही विवाद हुआ था। ड्राइवर जब घर पहुंचा तब उसने किचन में जाकर चाकू निकाला और डॉक्टर के घर के अंदर ही गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद ड्राइवर डॉक्टर की ही कार से फरार हो गया। द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक धर्मदेव हैदराबाद के एक सम्मानित डॉक्टर थे।
पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इसरानी ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को अरेस्ट करने पर पुलिस की प्रशंसा की है। उन्होंने मृतक डॉक्टर के परिवार को आश्वासन दिया कि उनको न्याय मिलेगा। इस बीच पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपील्स पार्टी की महिला शाखा की चीफ फरयाल तालपुर ने हत्या की निंदा की है।