अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव: हिलेरी ने रचा इतिहास, 227 साल में पहली बार बनीं महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2016 - 12:40 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डैमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी हासिल करने का जादुई आंकड़ा हासिल कर हिलेरी ने इतिहास रच दिया है । एसोसिएटेड प्रैस सर्वे के अनुसार हिलेरी को 2383 डैलीगेट्स का समर्थन मिल गया है । पार्टी के उम्मीदवार पर अंतिम और निर्णायक फैसला जुलाई में होने वाले डैमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में होगा। पार्टी प्रतिनिधियों के इस समर्थन के बाद हिलेरी ने अमरीका की किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी की ओर से चयनित पहली महिला उम्मीदवार बनने का श्रेय भी हासिल कर लिया है । 


227 साल में पहली बार बनीं महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार 

227 साल के बाद अमरीका में किसी महिला ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल की है इसलिए हिलेरी की यह जीतऐतिहासिक है । हिलेरी (68) ने न्यूयार्क के ब्रूकलिन में अपने प्रचार अभियान के मुख्यालय पर अपने समर्थकों से कहा, ‘‘आप सभी का शुक्रिया, हमने एक पड़ाव पार कर लिया है, हमारे देश के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रमुख पार्टी की उम्मीदवार कोई महिला होगी ।’’ 

अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने हिलेरी को दी बधाई 
डैमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी 2,383 डेलिगेट का समर्थन हासिल करने के लिए अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने हिलेरी को बधाई दी । बहरहाल, आेबामा ने अपनी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का औपचारिक तौर पर समर्थन नहीं किया ।  व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘उनके एेतिहासिक अभियान ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है और यह मध्य वर्ग के परिवारों एवं बच्चों के लिए उनके आजीवन संघर्ष का विस्तार है ।’’  

बयान के अनुसार, ‘‘डैमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों के लिए प्रेरणा बनने और उनमें ऊर्जा भरने’’ के लिए आेबामा ने हिलेरी और डैमोक्रेटिक पार्टी में उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स दोनों की तारीफ की । इसके अनुसार, वरमोंट के सीनेटर सैंडर्स के अनुरोध पर कल अमरीकी राष्ट्रपति व्हाइट हाऊस में उनसे मुलाकात करेंगे।


नवंबर में ट्रंप से होगा मुकाबला
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलेरी का सामना रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप से होगा। हिलेरी के शब्दों में डोनाल्ड ट्रंप देश का नेतृत्व करने के काबिलियत नहीं रखते । नवंबर के आम चुनाव में अगर वह चुनीं जाती हैं तो वह अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी । हिलेरी ने कहा, ‘‘यह हर उस छोटी बच्ची के लिए है, जिनकी आंखों में बड़े सपने हैं : हां, आप जो चाहती हैं वह बन सकती हैं - यहां तक कि राष्ट्रपति भी । आज की रात आपके लिए है ।’’

उन्होंने 69 वर्षीय ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग किसी एेसे शख्स को राष्ट्रपति पद का शपथ नहीं लेने दे सकते हैं जो महिला समुदाय को तुच्छ समझता है, लोगों पर उनकी नस्ल या धर्म के आधार पर हमले बोलता है और हर चीज की जिम्मेदारी किसी दूसरे पर डालने की बेवकूफाना हरकतों को बढ़ावा देता है । हिलेरी ने कहा कि हमलोग एेसे व्यक्ति को कमांडर इन चीफ नहीं बनने दे सकते जो हमारी सेना को संदिग्ध आतंकवादियों की पत्नियों और बच्चों की हत्या करने का आदेश देने की बात करता है । यह चुनाव डैमोक्रेट्स और रिपब्लिकन की पुरानी चुनावी भिड़ंत की तरह नहीं है। हम अमरीकी क्या हैं, यह लड़ाई उसी बारे में है और इस दलील को हमें जीतना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News